OUR MISSION

राजकीय हाई स्कूल बहोरनपुर कला का उद्देश्य छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है। उन्हें एक ऐसा वातावरण प्रदान करना है जिससे कि उनमें सत्य निष्ठा, ईमानदारी ,सद्भाव ,सभी के प्रति प्रेम आदर और सम्मान, सांस्कृतिक मूल्य ,देश प्रेम आदि जैसे गुण विकसित किए जा सके।

OUR AIM

राजकीय हाई स्कूल बहोरनपुर कला छात्र छत्राओं को शारीरिक , बौद्धिक, भावनात्मक विकास के साथ-साथ.सीखने की क्षमता के लिए सदैव प्रेरित करता है।

PRINCIPAL'S MESSAGE

शिक्षा में पूरी दुनिया बदल सकने की क्षमता है ।शिक्षा मां के गर्भ से ही शुरू होती है और जीवन पर्यंत चलती है ।हम अपने छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन की प्रत्येक परिस्थिति से निपटने की प्रेरणा देते है। दुनिया बदल रही है ,विज्ञान ने प्रत्येक क्षेत्र में अपने पांव पसार दिए हैं ।अतः ,अब समय है हमारे विद्यालय में सूचना, संचार और प्रौद्योगिकी मजबूत हो। इसीलिए विद्यालय के द्वारा वेबसाइट लांच की जा रही है जो समस्त समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

CONTACT US:.

ADDRESS. :VILLAGE BAHORANPUR KALAN POST MANPUR (MORADABAD). POSTAL CODE:244001.

PHONE NO. : 9758188085

EMAIL:. ghssbahoranpurkalan@gmail.com

IMPORTANT LINKS

1:www.upmsp.edu.in

2:www.scholarship.up.gov.in

3:www.nsp.gov.in

4:fitindia.gov.in

5:diksha.gov.in